लखनऊ

लखनऊ: प्रथम महिला महापौर माननीय संयुक्ता भाटिया जी का हुआ भव्य सम्मान समारोह…

दिनांक 18-12-2017 को राष्ट्र रक्षा युवा वाहिनी द्वारा लखनऊ की प्रथम महिला महापौर माननीय संयुक्ता भाटिया जी का भव्य सम्मान समारोह हुआ इस अवसर पर राष्ट्र रक्षा युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राम अचल जी , राष्ट्रीय महामंत्री श्री राहुल दिवेदी #टीम_आरडी , प्रदेश उपाध्यक्ष और M.D इंडिया प्लांटेशन अभिजीत विशन जी,प्रदेश अधक्ष श्री दीपक सिंह जी , संस्थापक श्री अजय मिश्र जी, जिला अध्यक्ष एड . अंकित दुबे , जिला महामंत्री श्री आयुष तिवारी , प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री शैलाब श्रीवास्तव , जिला सचिव श्री अजीत यादव , प्रदेश संयोजक श्री शौर्य ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे |

कार्यक्रम का सञ्चालन हम सबके बड़े भाई आदरणीय मयंक तिवारी जी ने भव्य एवं सफलता पूर्वक किया | कार्य की शुरुआत भारत माता की वंदना एवं दीप प्रजवालन संस्था के मुख्य अधिकारियों द्वारा एवं माननीय महापौर जी द्वारा 11प्रकांड पंडितो द्वारा हनुमान चालीसा एवं मंत्रो के द्वारा आरंभ किया गया |

राष्ट्र रक्षा युवा वाहिनी पूरे भारत वर्ष में युवा शक्ति को प्रोत्साहन एवं समर्थन उनके अच्छे कार्यो में कर रही हैं | इस कार्यक्रम को और भी उउत्साहवर्धन हमारे बिच जाने माने और अक्सर चर्चा में रहने वाले कवी प्रख्यात जी ,विख्यात जी , अभय जी एवं अन्य बहु चर्चित कलाकारों ने बना दिया |

इस भव्य स्वागत समारोह में कई सहर की जानी मानी हस्तियाँ श्री प्रशांत भाटिया जी ( पुत्र श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी ) , श्री मयंक तिवारी जी, बीबीडी .के डीन प्रोफ . आब्दी जी , सनातन महासभा के संस्थापक डाक. प्रवीण जी एवं सनातन सभा परिवार , श्रीमती शालिनी आर्या दीदी जी , श्री गणेश यादव जी , श्री सुभाष यादव जी(संथापक प्रगति समाज सेवा संसथान) , श्रीमती गरिमा वर्मा (समाज सेवी ),श्रीमती आरती गुप्ता जी (एडवोकेट हाईकोर्ट),आकाश रूद्र (इंजीनियर),रोमान खान(इंजीनियर), प्रभात कुमार दूबे (इंजीनियर) व अन्य समाज सेवी एवं कई बड़ी संस्थाएं मौजूद थी | कार्यक्रम को विशाल जन शैलाब ने और भी भव्य एवं उत्साहवर्धक बना दिया | राष्ट्र रक्षा युवा वाहिनी के सभी वालंटियर्स को पुरस्कृत भी किया गया |

Leave a Reply

Exit mobile version