featuredलखनऊ

लखनऊ: नो पार्किंग में खड़ी कार को उठाने पर महिला ने दी गालियां, जानिए पूरा मामला…

लखनऊ: राजधानी में नो पार्किंग में खड़ी कार को उठाए जाने से नाराज एक महिला ने खुलेआम पुलिसवालों को गालियां दी। वहीं, वीडियो बनाने वाले लोगों को भी महिला ने नहीं बक्शा। उनहें भी बुरा-भला कहने लगी। इस दौरान वहां उपस्थित यातायात पुलिसकर्मी तमाशबीन बना रहा।

बिना जुर्माना वसूले जाने दिया कार
– पूरा मामला समता मूलक चौराहे का है। मड़ियांव निवासी महिला का बेटा फन मॉल में जॉब करता ‌‌है।

– उसकी कार फन के सामने ही नो पार्किंग जोन में खड़ी थी। नगर निगम दस्ते ने गाड़ी नो पर्किंग जोन में खड़ी देखी तो उसे उठाकर समतामूलक चौक स्थित बूथ पर ले गई।

– जानकारी पर अपने बेटे के साथ पहुंची महिला ने पुलिस और नगर निगम कर्मियों को जमकर उल्टी सीधी गालियां दी। इस दौरान महिला का तांडव देखने के लिए चौक पर मजमा लगा रहा।

– महिला ने हंगामा करने का वीडियो बना रहे लोगों से बतमीजी भी की।

– फिलहाल, नगर निगम के कर्मचारी महिला की कार का जुर्माना नहीं वसूल पाए और उसे जाने दिया।

Leave a Reply

Exit mobile version