लखनऊ: चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर एक यात्री व्हीलचेयर से गिर गया। ये घटना 11 नवंबर ( शनिवार) की है। इसके लिए इंडिगो ने माफी मांगी है। इससे पहले 7 नवंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें इंडिगो कर्मचारी एक यात्री को बुरी तरीके से पिट रहा था। इंडिगो ने दी सफाई
– इंडिगो ने अपनी सफाई में कहा, “इंडिगो का कर्मचारी व्हीलचेयर पर उर्वशी पारिख को करीब रात 8 बजे अराइवल हॉल की ओर ले जा रहा था। तभी व्हीलचेयर एक क्रैक पर फंस गई। चेयर का संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर गईं। हम घटनास्थल की फोटो जारी कर रहे हैं, जिसमें क्रैक को देखा जा सकता है।”
-“इस दौरान उर्वशी पारिख को चोटें आईं। हमारा स्टाफ उन्हें तुरंत एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के डॉक्टर के पास लेकर गया। उसी समय हमारे टर्मिनल मैनेजर ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने उर्वशी पारिख से माफी मांगी। इस पर उर्वशी पारिख ने घटना के संबंध में खुद ही कहा कि यह घटना मानवीय चूक का नतीजा नहीं थी। हम फिर भी उनसे इस घटना के लिए दुख जाहिर करते हैं।”
7 नवंबर को दिल्ली में हुई थी बदसलूकी
इससे पहले भी 7 नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर से मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है। बस में चढ़ने को लेकर हुए विवाद में एयरपोर्ट की एयर साइट पर एक पैसेंजर और इंडिगो एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ में जमकर मारपीट हुई। घटनाक्रम के बाद इंडिगो ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही, पैसेंजर से माफी मांग ली है।
पैसेंजर ने कुछ अपशब्द कहे
– एयरपोर्ट के सीनियर अफसर के मुताबिक, घटना 15 अक्टूबर की है। राजीव कात्याल नामक पैसेंजर चेन्नई से आने वाली फ्लाइट 6ई-487 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे।
– अफसर ने बताया कि कात्याल जब तक प्लेन से उतरकर एयर साइट पर पहुंचते, इससे पहले वहां खड़ी टर्मिनल ट्रांसफर बस पैसेंजर्स से भर चुकी थी। इसके चलते इंडिगो एयरलाइन्स के स्टाफ जुबी थॉमस ने कात्याल को बस में चढ़ने से रोका। इससे नाराज होकर कात्याल ने इंडिगो स्टाफ जुबी थॉमस को अपशब्द बोले।
– उन्होंने कहा कि गेट को जबरन खोलने की कोशिश कर रहे कात्याल को इंडिगो का स्टाफ खींचते हुए कुछ दूर ले गया। कात्याल ने एक स्टाफ पर हाथ उठा दिया। मारपीट की जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ कमांडो पहुंचे और राजीव को बाहर निकाला। सीआईएसएफ ने दोनों को पालम पुलिस के हवाले कर दिया। वहां दोनों के बीच राजीनामा हो गया।