कई महीने से अटके पड़े मल्हौर स्टेशन के ओवरब्रिज के काम को जल्द ही गति मिलेगी। इस पुल के रेलवे के हिस्से के काम को 18 मार्च से शुरू करने की तैयारी है। जबकि सितंबर के अंतिम सप्ताह तक पुल यातायात के लिए तैयार हो जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल लखनऊ आकर पुल को बनाने के प्रोजेक्ट का शिलान्यास कर सकते हैं। रेल मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं।
मंत्रियों के आने की खबर मिलते ही तैयारियां जोरो पर
रेल मंत्री पीयूष गोयल के प्रस्तावित दौरे की सूचना मिलते ही उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में तैयारियां तेज हो गई हैं। कई प्रोजेक्टों के अंतिम चरण के काम को 15 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। रेल मंत्री के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी शहर में होंगे। वह पिछली कुछ योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
यह होंगे मुख्य कार्य
-गोमतीनगर स्टेशन को 1500 करोड़ रुपये से विश्वस्तरीय बनाने की योजना के पहले चरण के काम का शिलान्यास
-ऐशबाग रेलवे स्टेशन की सेकेंड एंट्री का लोकार्पण
-लखनऊ जंक्शन को दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन से जोड़ने वाले स्काई वॉक का लोकार्पण
-चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म चार व पांच पर बने एस्केलेटर का लोकार्पण
-उतरेटिया स्टेशन पर पैदल पुल बनाने के लिए शिलान्यास
-मल्हौर स्टेशन पर ओवरब्रिज के शेष काम को पूरा करने की योजना का शिलान्यास
-चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने लोको इंजन का लोकार्पण
-अजगैन-हरौनी-अमौसी रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग को कमीशंड करना
जल्द आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी
रेल मंत्री के बाद प्रधानमंत्री के भी लखनऊ आकर लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी रेलखंड के दोहरीकरण योजना के लोकार्पण करने की चर्चा चल रही है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, लखनऊ से वाराणसी तक रेल दोहरीकरण पूरा हो गया है। इस महत्वाकांक्षी योजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। जिसके लिए रेलवे ने पीएमओ से समय मांगा है।