featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

60 हजार करोड़ की लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे नरेंद्र मोदी…

Narendra Modi will launch 60 thousand crore projects ...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित इन्वेस्टर्स सम्मिट के छह महीने बाद मोदी 29 जुलाई को यहां एक भूमी पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे और 60 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. मोदी फरवरी में हुई इन्वेस्टर्स सम्मिट में शामिल हुए थे. अब मेगा परियोजनाओं की शुरुआत के लिए आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम का भी हिस्सा बनेंगे. इन परियोजनाओं के जरिए दो लाख से अधिक नौकरियों के सृजन की संभावना है. कार्यक्रम में देश के नामचीन उद्योगपति भी शामिल होंगे.

नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर राजधानी पहुंचेंगे और उसके बाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की ओर रवाना होंगे. नई दिल्ली वापसी के लिए वह दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर लखनऊ हवाई अड्डे का रुख करेंगे. इससे पहले 28 जुलाई को भी मोदी शाम लगभग साढे चार बजे राजधानी पहुंचेंगे और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री को पीएमएवाई :यू: और अमृत योजनाओं की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होना है. उसके बाद वह शाम छह बजकर पैंतीस मिनट पर वह हवाईअड्डे के लिए रवाना होंगे.

Leave a Reply

Exit mobile version