featuredउत्तर प्रदेश

अब आम आदमी भी कर सकेगा सस्ते में हवाई सफर, चेक कर लें अपने शहर की लिस्‍ट..

SI News Today

नई दिल्ली।

अब आम आदमी भी कर सकेगा सस्ते में Air travel. जी हाँ मोदी सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक का नाम उड़े देश का आम नागरिक (UDAAN) है। UDAAN का मकसद आम आदमी को सस्‍ते किराये से हवाई जहाज की सैर कराना है। इस स्‍कीम के तहत कई शहरों से हवाई उड़ानें शुरू की जाएंगी जिसमे कई छोटे शहर भी शामिल हैं। जहां एयरपोर्ट बनाकर हवाई उड़ानें शुरू करने की योजना है। गत चार अप्रैल 2018 को इस स्‍कीम के तहत पठानकोट एयरपोर्ट से हवाई उड़ानें शुरू की गई। पिछले दिनों सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री द्वारा उड़ान के तहत रीजन कनेक्टिविटी स्‍कीम (आरसीएस) के रूट्स फाइनल किए गए। तय किया गया कि किन शहरों से हवाई उड़ाने कहां तक जाएंगी। इन शहरों में एयरपोर्ट भी बनेंगे। इतना ही नहीं, सिविल मिनिस्‍ट्री़ ने उन एयरलाइंस का नाम भी पब्लिश किया है, जिन्‍हें इन शहरों में हवाई उड़ानों की इजाजत दी गई है।
आगरा से दिल्‍ली व जयपुर डेक्‍कन चार्टर और अलायंस एयर को उड़ानों की इजाजत दी गई है। जबकि कानपुर (चकेरी) से दिल्‍ली तक एयर ओडिशा और स्‍पाइस जेट, जबकि वाराणसी तक एयर ओडिशा, लखनऊ से ग्‍वालियर तक एयर ओडिशा और वाराणसी से कानपुर (चकेरी) तक एयर ओडिशा के प्‍लेन उड़ेंगे। अलीगढ़ से लखनऊ तक उड़ने वाले प्‍लेन किस एयरलाइंस के होंगे, यह भी निर्णय होना है। इलाहाबाद से अलग-अलग 13 शहरों तक उड़ानें भरी जा सकेंगी, जिसमें बंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्‍वर, देहरादून, गोरखपुर तक इंडिगो के विमान उड़ेंगे, जबकि इंदौर तक जेट एयरवेज, कोलकात्‍ता तक इंडिगो व जूम एयर, लखनऊ तक जेट एयरवेज, टर्बो एविएशन, मुंबई तक इंडिगो, नागपुर व पटना तक जेट एयरवेज, पुणे व रायपुर तक इंडिगो की फ्लाइट्स उड़ेंगे।

यूपी के इन शहरों में रहने वालों को मिलेगा लाभ-
यूपी के कुछ और शहरों से भी हवाई उड़ानें शुरू होने वाली हैं। इनमें आजम गढ़ से लखनऊ, बरेली से दिल्‍ली व लखनऊ, चित्रकूट से लखनऊ, गोरखपुर से इलाहाबाद, हिंडन से हूबली, कन्‍नूर, ओझार (नासिक) व पिथौरागढ़, झांसी से लखनऊ, लखनऊ से अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली, चित्रकूट, झांसी, मुरादबाद, मौरपुर (कोरबा) व सारावस्‍ती के बीच हवाई उड़ानें उड़ेंगी। मुरादाबाद से लखनऊ, मौरपुर (कोरबा) से लखनऊ व सारावस्‍ती से लखनऊ तक हवाई उड़ानें शुरू होंगी।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version