On the Yamuna boom due to continuous rainfall, alert continues in Delhi …
#Yamuna #Delhi #Water #NewDelhi #river #rises #Hathnikund #barrage #FloodWarning #delhirain #waterlogging #DelhiRains #rains #monsoon
लगातार हो रही बारिश के बाद दिल्ली पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. यमुना के खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने के बाद दिल्ली सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. एक अधिकारी के मुताबिक दिल्ली सरकार के सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने निचले इलाकों में रह रहे 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए तैयारियां की हैं. पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली ओल्ड रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 27 जुलाई को शाम सात बजे 204.10 मीटर पहुंच गया है.
हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 1,15,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो दिल्ली में बाढ ला सकता है. वहीं मौसम केन्द्र के मुताबिक अगले 48 घंटों के दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हो सकती है. लोगों को निचले इलाके को खाली करने की कहा गया है. पूर्वी दिल्ली के एसडीएम अरुण गुप्ता ने कहा, हम लोगों को बता रहे हैं कि बच्चों और मवेशियों को यमुना के किनारे न छोड़ें और ऊंची जगहों पर चले जाएं. यमुना नदी में न नहाने की भी चेतावनी जारी की गई है. लोगों के लिए 10 जगहों पर टेंट लगाकर हर प्रकार का प्रबंध कर दिया गया है.