featuredउत्तर प्रदेशलखनऊवीडियो

सातवाँ दलित साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन।

SI News Today

बाइट – माता प्रसाद, पूर्व राज्यपाल।

Organizing the seventh Dalit Literary Conference.

   

लखनऊ के स्थानीय प्रेसक्लब में दलित साहित्य परिषद की तरफ से दलित साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन किया गया इस मौके पर पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद व परिषद के अध्यक्ष टी पी राही ने अपने विचार व्यक्त किये तो वहिं परिषद के तमाम कार्यकर्ता आज के सम्मेलन का हिस्सा रहे।

आज के हुए सम्मेलन में पूरी राज्यपाल माता प्रसाद ने दलित शब्द को दलित की पहचान का सूचक बताया और अति पिछड़े समाज के लिये दलित शब्द को सम्मान जनक शब्द कहा वही इस मौके पर टी. पी. राही ने कहा आज के सम्मेलन का मकशद दलित समाज के युवाओं को दलित साहित्य के लेखों से जागरूक करना है और इसी के साथ उन लोगो को भी साथ मे जोड़कर उन्हें आगे बढ़ाना है जो हमसे जुड़कर एक स्वच्छ समाज का सपना देख रहे है।

Reported by- खुर्शीद आलम (पत्रकार)

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version