featuredउत्तर प्रदेशलखनऊ

लोगों को मिली गर्मी से राहत, यूपी पहुंचा मॉनसून…

People get relief from heat, UP gets monsoon ...

बारिश की वजह से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान गोरखपुर, फैजाबाद, वाराणसी और इलाहाबाद में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा ही रहा. मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान इलाहाबाद उत्तर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा. यहां अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. इसी के चलते पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है. स्थानीय मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों जबकि पश्चिमी इलाके में कई जगहों पर बारिश हुई.

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी भागों के कई इलाकों में कम बारिश होने की संभावना है. विभाग का कहना है कि इस दौरान बलरामपुर और इगलास में सबसे ज्यादा नौ-नौ सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि बहराइच में सात, महराजगंज में पांच, ककरही, बांसी और गोरखपुर में चार-चार सेंटीमीटर बारिश हुई. इसके अलावा फतेहगढ़, रिगौली, सिधौली, खलीलाबाद, कैसरगंज, इटावा और मुजफ्फरनगर में दो-दो सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.

Leave a Reply

Exit mobile version