President Of India will open new doors to the youth in Lucknow today.
#Lucknow #UttarPradesh #IndiraGandhiPratisthan #PrezOfIndia #UPGoverner #RamNaik #UPCM #YogiAdityanath #KeshavPrasadMaurya #1District1Product_UP
भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्री #रामनाथ_कोविंद जी आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में #नई_उड़ान #नई_पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत #एक_जनपद #एक_उत्पाद समिट कार्यक्रम को संबोधित करने आये हैं। महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी का आज लखनऊ हवाई अड्डे पर महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री राम नाईक जी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने स्वागत व अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी का उत्तर प्रदेश आगमन पर प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
एक जनपद-एक उत्पाद समिट से उत्तर प्रदेश में विकास के नए द्वार खुलेंगे। इस योजना से रोजगार के लिए युवाओं को दूसरे राज्यों में नहीं जाना पडे़गा। प्रदेश का युवा सम्मान के साथ अपने जनपद में ही रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेगा।
माननीय राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी का आज लखनऊ हवाई अड्डे पर माननीय राज्यपाल आदरणीय श्री राम नाईक जी के साथ स्वागत व अभिनंदन किया। pic.twitter.com/DK1a4yvdVU
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) August 10, 2018
भारत के यशस्वी महामहिम राष्ट्रपति श्री #रामनाथ_कोविंद जी का अमौसी एयरपोर्ट में स्वागत एवं अभिनंदन किया महामहिम जी आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में #नई_उड़ान #नई_पहचान कार्यक्रम अंतर्गत #एक_जनपद #एक_उत्पाद समिट कार्यक्रम को करेंगे संबोधित @rashtrapatibhvn @BJP4India @BJP4UP pic.twitter.com/gmFU1XuFZl
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) August 10, 2018