featuredउत्तर प्रदेशदिल्लीलखनऊ

राजधानी: जहाज से महंगा पड़ेगा एक्सप्रेस वे से लखनऊ-दिल्ली का सफर…

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टोल की दर तय करने के बाद अब लखनऊ से दिल्ली का सफर काफी महंगा पडऩे वाला है। टोल लगने के बाद अब प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल्ली की एक्सप्रेस-वे से यात्रा पर एक तरफ की यात्रा पर करीब 3700 रुपए खर्च होंगे। इस तरह से अगर आप अकेले वाहन से यात्रा कर रहे हैं तो फ्लाइट का टिकट एक्सप्रेस वे की यात्रा से सस्ता पड़ेगा।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर टोल की दर तय हो गई है। टोल के बाद अगर आपको अकेले नोएडा या दिल्ली तक कार से सफर करना है तो हवाई जहाज से भी अधिक खर्चा करना होगा। यानी दिल्ली तक की एक तरफ यात्रा करने पर 3700 रुपये से अधिक का खर्चा आएगा जो हवाई यात्रा से भी काफी अधिक है। अभी हवाई जहाज का सामान्य किराया दिल्ली तक का करीब 2500 रुपये है। लखनऊ से दिल्ली आगरा व यमुना एक्सप्रेस वे से जाने के लिए उसका टोल और तेल का खर्च मिला कर 3700 रुपये से अधिक खर्च करने पड़ेंगे।

आगरा एक्सप्रेस वे के 303 किलोमीटर लंबे सफर में एक कार पर लगने वाला टोल 570 रुपये होगा। इसमें अगर यमुना एक्सप्रेस वे का 415 और आगरा और यमुना एक्सप्रेस वे के बीच के लिंक रोड के लिए आगरा विकास प्राधिकरण के 35 रुपये के शुल्क को मिला लें तो एक तरफ से 1020 रुपये का तो टोल ही हो जाएगा।

यहां पर डीजल कार का सामान्य एवरेज 12 किलोमीटर प्रति एक लीटर के हिसाब से निकाला जाए तो 60.83 रुपये प्रति लीटर (लखनऊ में 5 जनवरी का रेट) की दर से लखनऊ से दिल्ली की करीब 530 किमी. दूरी तक के सफर पर करीब 2700 रुपये का खर्चा आएगा। इसमें टोल मिलाने पर यह खर्च 3700 रुपये से अधिक होगा। अकेले कार से सफर करने पर आगरा एक्सप्रेस वे जहाज से करीब एक हजार रुपये महंगा पड़ेगा।

एक तरफ का यात्रा का खर्च

आगरा एक्सप्रेस वे टोल- 570 रुपये

एडीए टोल टैक्स – 35 रुपये

यमुना एक्सप्रेस वे टोल – 415 रुपये

लखनऊ से दिल्ली दूरी- करीब 530 किमी.

डीजल पर खर्च- करीब 2700 रुपये (12 किमी. प्रति ली. एवरेज पर)।

दिल्ली के विमानों का किराया

जेट एयरवेज -23241

एयर इंडिया -24231

गो एयर -24271

एयर विस्तारा-26081

गो एयर-2866।

Leave a Reply

Exit mobile version