featuredउत्तर प्रदेश

आरपी सिंह ने की युवा क्रिकेटर की मदद की अपील, योगी के ऑफिस ने बढ़ाया हाथ…

टीम इंडिया के दिग्गज सदस्य रहे आरपी सिंह की मदद की अपील पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का कार्यालय सामने आया है। दरअसल आरपी सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से आदित्य पाठक नाम के युवा क्रिकेटर के लिए आर्थिक मदद मांगी है। सोशल मीडिया पर आरपी सिंह की अपील को देख यूपी सीएमओ ने मदद के लिये हाथ आगे बढ़ाया है। सीएमओ की तरफ से आरपी सिंह से उस युवा क्रिकेटर के इलाज का ब्यौरा मांगा है। दरअसल हुआ ये कि आरपी सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक मैसेज लिखा। इस मैसेज में आरपी ने लिखा- आप लोग यूपी के इस युवा क्रिकेटर आदित्य पाठक की मदद करें, इनकी दोनों किडनियां खराब हो गई हैं और दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ये जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। आरपी सिंह ने लोगों से आदित्य के लिए आर्थिक मदद करने की अपील की है।

आरपी सिंह का ये ट्वीट देख यूपी सीएमओ ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। सीएमओ की तरफ से आरपी सिंह के ट्वीट पर लिखा गया कि, ‘आप कृपया पता औऱ कॉन्टैक्ट नंबर शेयर करें, साथ ही अस्पताल के खर्चे का एक एस्टीमेट भी उपलब्ध कराएं। हम लोग हर मुमकिन मदद करने की कोशिश करेंगे।’ यूपीसीएमओ की तरफ से इस सकारात्मक पहल पर आरपी सिंह ने उनसे आदित्य पाठक की सारी डिटेल्स शेयर की हैं। आरपी सिंह के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है।

आपको बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर छक्के-चौके लगाने वाले आदित्य पाठक इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं। इस क्रिकेटर की दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं। इलाज के लिए काफी पैसों की भी जरूरत है, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से इस उभरते सितारे को अब दूसरों से मदद की दरकार है। 25 साल के आदित्य पाठक 2002 से क्रिकेट के मैदान पर अपना जौहर दिखा रहे हैं। अब तक ये पॉली उमरीगर ट्रॉफी समेत क्रिकेट के कई फॉर्मेट में खेल चुके हैं। लेकिन, 2009 में उन पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब उन्हें किडनी की दिक्कत हुई। उन्हें पता चला कि उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version