featuredउत्तर प्रदेशलखनऊवीडियो

लेखिका सबीहा कमाल ने अपनी पुस्तक के जरिये एक ईश्वर में आस्था का दिया सन्देश।

बाइट – सबीहा कमाल, किताब की लेखिका।

The author, Sabeha Kamaal, gave the message of faith in a god through his book.

   

लखनऊ स्थित ऐशबाग़ ईदगाह के तैयब लान में अपनी पुस्तक “वो रब है हमारा भी, वो रब है तुम्हारा भी का विमोचन किया ,, इस खास मौके पर सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्य्क्ष फिरंगी महली खालिद रशीद, लेखिका सबीहा कमाल सहित तमाम बड़ी हस्तियां व लेखक मौजूद रहे ।

अपनी किताब के बारे में लेखिका सबीहा ने अपनी किताब के बारे में जानकारी देते हुये कहा यह किताब क़ुरआन पाक में लिखी बातों का जिक्र के साथ साथ विज्ञान को अच्छी तरह से प्रमाणित करती हैं , इसके साथ ही कुछ प्रश्न का जिक्र भी इस किताब में है।

  1. इंसान अपने दिमाग का 10% हिस्सा इस्तेमाल कर सका है जबकि दुनिया खत्म होने के कगार पर है।
  2. क्या इंसान को बनाने में खुदा ने फरिश्तों और शैतानों का इस्तेमाल किया है ?

इसी के साथ किताब में एलियन का जिक्र भी है ।

Reported by- खुर्शीद आलम (पत्रकार)

Leave a Reply

Exit mobile version