The wrongdoing of the accused in UP has turned black.
#CrimeNews #UttarPradesh #Rampur #Misdeed
बालक से कुकर्म करने वाले आरोपी को ग्रामीणों ने सबसे पहले तो उसे पकड़ लिया। और फिर उसके बाद गांव में पंचायत हुई जिसमें आरोपी को जूते-चप्पलों से पीटने के बाद ग्रामीणों ने उसके मुंह पर कालिख पोत दिया। इतना ही नही उसके गले में जूते-चप्पलों की माला डालकर भैंसे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया।
दरअसल यह पूरा मामला रामपुर के मसवासी क्षेत्र केचौकी क्षेत्र के गांव का है। जहां पर इस गांव के आठ वर्षीय बालक के साथ गांव के ही युवक ने जंगल में कुकर्म किया। जिसके बाद जब बालक इस हालत में घर पहुंचा तो उसने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद से परिजनों के साथ-साथ ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए। जिसके कुछ ही समय पश्चात कुकर्म आरोपी युवक को पकड़कर ग्रामीणों ने पंचायत की और आरोपी को अपने अंदाज में सजा देने का ऐलान कर दिया।
बता दे कि सबसे पहले तो आरोपी की पिटाई की गई फिर उसके मुंह पर कालिख पोतकर गले में जूते-चप्पलों की माला डाल गई। और तब जाके उसे भैंसे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाया गया। और जब इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने गांव पहुंच कर घटना की जानकारी हासिल की। वहीं अब कुकर्म का आरोपी इस घटना के बाद से फरार है और पुलिस आरोपी की तलाश में लगी है।