featuredउत्तर प्रदेशबरेली

बसपा और सपा के रिश्ते में दरार नहीं आएगी : राम गोविन्दजी

SI News Today

There will be no crack in the relationship between BSP and SP: Ram Govindji

बरेली!

केंद्र सरकार के ४ साल पूर्ण होने पर राम गोविंद जी ने मीडिया से सर्किट हाउस में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता से हजारों वादे किये थे , लेकिन उनको पूरा नहीं किया। केंद्र सरकार के 4 साल के कार्यकाल में जनता भ्रष्टाचार अपराध और महंगाई के कारण परेशान हैं। प्रदेश में अभी तक गरीबों के लिए लाभकारी योजना लागू नहीं की जा सकी है, जब की वादे बड़े-बड़े किए जा रहे हैं, लोकतंत्र खतरे में है।चुनाव आने के वक्त भाजपा बड़े-बड़े वादे तो करती है, लेकिन उनको बाद में भूल जाती है। पीएम आवास योजना के नाम पर अभी तक लोगों को आवास मुहैया नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा कि अगर विधायकों को धमकी मिल रही है, तो इससे ज्यादा शर्म की बात कोई और नहीं हो सकती भाजपा के लिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब सपा की सरकार थी तब भाजपा अवैध खनन को लेकर अलग विरोध करती थी। लेकिन आज सबसे अधिक अवैध खनन भाजपा के शासन में ही हो रहे हैं। इसके बाद भी महंगाई कम नहीं हो रही है। भाजपा लोगों को भ्रमित करके वोट हासिल करती है। सपा विकास के नाम पर वोट चुनाव जीती। कैराना और नूरपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि दोनों सीटों पर विपक्ष का ही कब्जा होगा। इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार , सपा नेता महिपाल सिंह, पूर्व विधायक सतीश नाम, संजीव यादव, जाफर सहित बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 

संदीप चन्द्र.

(ब्यूरोप्रमुख, बरेली)

Leave a Reply

Exit mobile version