featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: लगातार हो रही बारिश के कारण जुलाई से अब तक हुई 154 मौत…

UP: 154 deaths due to continuous rains since July ...

यूपी: कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है. बारिश लोगों की परेशानियों का बहुत बड़ा कारण बन गया है. पिछले चौबीस घंटे में वर्षा के कारण हुई घटनाओं में छह लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही जुलाई से अभी तक ऐसी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 154 पहुंच गई है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार सुबह 11 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार सूबे के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुए वर्षाजनित हादसों में छह लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान बाराबंकी में दो लोगों की जबकि कानपुर देहात, शाहजहांपुर, बलिया और कन्नौज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि एक जुलाई से गुरुवार सुबह 11 बजे तक वर्षाजनित हादसों में 154 लोगों की मौत हुई है जबकि 131 लोग घायल हुए हैं. इस अवधि में 187 मवेशियों की मौत हुई है जबकि 1,259 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. पूरे मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि पीड़ितों को जल्द से जल्द आर्थिक और मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाए. साथ ही उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से उन इलाकों का दौरा करने को भी कहा है जहां बारिश के कारण सबसे ज्यादा तबाही मची है.

Leave a Reply

Exit mobile version