featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: कैराना से भाजपा के सांसद हुकुम सिंह का हुआ निधन…

उत्तर प्रदेश से भाजपा सांसद हुकुम सिंह का शनिवार (3 फरवरी) को नोएडा के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 79 साल के थे. वह कैराना सीट से निर्वाचित हुए थे. उनकी पांच बेटियां है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्विटर पर कहा, ‘सांसद और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री हुकुम सिंह जी के निधन से दुखी हूं. उन्होंने पूरी निष्ठा के साथ उत्तर प्रदेश के लोगों की सेवा की और किसानों के कल्याण के लिए काम किया. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ है.’

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सिंह के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. सिंह उत्तर प्रदेश से सात बार विधायक रहे और 2014 के चुनावों में लोकसभा में प्रवेश से पहले राज्य में मंत्री थे. एक ट्वीट में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री विजय गोयल ने सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि भाजपा के लिए यह बड़ा नुकसान है.

हुकुम सिंह 1974-77, 1980-89 और 1996-2014 तक सात बार विधायक रहे. वह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे. 2014 में हुकुम सिंह ने लोकसभा का चुनाव जीता था.

Leave a Reply

Exit mobile version