featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: सऊदी में पति के साथ होता है जानवरों जैसा सलूक, बीवी ने बयां किया दर्द…

अलीगढ़: नौकरी करने के लिए सऊदी अरब गए युवक को बंधक बना लिया गया है। करीब तीन महीने पहले ड्राइवर की नौकरी के लिए युवक इंडिया से सऊदी अरब गया था। युवक ने फोन पर अपनी पत्नी को फोन पर अपना दर्द बताया है। इसके बाद पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अब परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है।

– अलीगढ़ के इगलास थाना इलाके के गाँव ब्यौंही में रहने वाले आजाद खां को उसके रिश्तेदार ने दिल्ली की एजेंसी (अलजियावह इंटरनेशनल) के जरिए धम्मअल जुबैल (सऊदी अरब) में ड्राइवर की नौकरी के लिए भेजा था।15 अक्टूबर 2017 को सऊदी अरब के शेख अली अब्दुल्ला अली अल यामी के यहां दो साल के समझौते पर 1200 सऊदी रियाल प्रतिमाह की नौकरी मिली।

पत्नी ने सुनाया दर्द
-पत्नी गजाला ने बताया- उनकी आर्थिक स्थिति खराब है, इसलिए शौहर नौकरी करने गए थे। वहां उन्हें शेख के हाथों बेच दिया गया। पहले महीने शेख ने उन्हें सैलरी दी, अब उन्हें एक पैसा नहीं दे रहा है। उसके साथ जानवरों जैसा सलूक किया जा रहा है। ड्राइवर के साथ घर के काम भी उससे कराए जा रहे हैं। मना करने पर पिटाई की जाती है, सिर में चोट लगी है। खाने के लिए भी ठीक से नहीं देते हैं।

शेख मांग रहा है पैसे
– वाट्सएप वीडियो कॉल के दौरान शेख कहता है, “उसे लाने में काफी खर्चा हुआ है। अब करार खत्म करने के लिए एक लाख रुपए से ज्यादा की मांग करता है। शेख ने पासपोर्ट जब्त कर लिया है। उसने भारतीय दूतावास से संपर्क किया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली है। दो महीने से दिल्ली वाली एजेंसी से बात कर रहे है, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

-गजला ने बताया- तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। वह गर्भवती भी है। घर में बूढ़े सास- ससुर हैं। थाने में जब शिकायत करने पहुंचे, तो पुलिस ने इंटरेनशनल मामला बताकर बड़े पुलिस ऑफिसरों से मिलने की बात कही।

बिचौलियों के खिलाफ कार्रवाई होगी: एसपी
-अलीगढ के एसपी (ग्रामीण) यशवीर सिंह ने कहा- मैंने इगलास कोतवाली को जांच के आदेश दे दिए हैं। किसी कंपनी या मीडिएटर इस मामले में दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Exit mobile version