featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: फैजाबाद-गोरखपुर हाईवे पर धूं-धूं कर जला कंटेनर!

SI News Today

गुड़गांव से गाड़ियां लाद कर गोरखपुर जा रहे एक कंटेनर में रविवार भोर में गोरखपुर फैजाबाद हाईवे पर अचानक भीषण आग लग गई। हाईवे पर कंटेनर दो घंटे तक जलता रहा, तब जाकर फैजाबाद और गोंडा मनकापुर की फायर ब्रिगेड पहुंची। धुंआ निकलते देख गाड़ी रोक कर चालक और खलासी पहले उतर गए थे।

बताया जाता है गुड़गांव से चला कंटेनर रविवार सुबह हाईवे पर पहुंचा तभी कंटेनर के नीचे से धुंआ निकलने लगा। इसे देख कर चालक ने गाड़ी रोक दी और नीचे उतर कर पिछला हिस्सा देखने लगा। इतने में ही आग भड़क उठी और कंटेनर चपेट में आ गया। आसपास के लोग जब तक पहुंचते तब तक आग भयावह हो गई थी। सूचना के दो घंटे बाद पहले फैजाबाद की फायर बिग्रेड पहुंची फिर गोंडा की।

इसके बाद आग पर काबू पाया गया। चालक हरभजन पुत्र रवीन्द्र यादव ने बताया कि कंटेनर पर छह गाड़ी लदी थी, जिन्हें नुकसान हुआ है। चालक मैनपुर के थाना विश्ना के गांव संतोषपुर का रहने वाला है। उसने बताया कि कंपनी को सूचना दी गई है। एसओ नवाबगंज अनिल सिंह ने बताया कि कंटेनर को हाईवे से किनारे करा लिया गया है।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version