featuredउत्तर प्रदेश

यूपी: ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत…

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के कैमा गांव में बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) बसंत लाल ने आज बताया कि थाना लालगंज के सराय जगत डिहवा गांव से थाना हथिगंवा के किलहनापुर गांव में अनुज (22), अभय (23) और नवरंग (24) बारात में शामिल होने कल रात बाइक से जा रहे थे.

लाल ने बताया कि कैमा गांव के निकट सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने घायलों को स्थानीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नवरंग को मृत घोषित कर दिया. दो अन्य की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें इलाहाबाद ले जाने को कहा.

इलाहाबाद ले जाते समय रास्ते में अनुज और अभय की भी मौत हो गयी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेजा दिया है.

Leave a Reply

Exit mobile version