UPMSP, UP Board Exam Center List 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2018 के परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी है। सभी छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं। बता दें इससे पहले बोर्ड ने बीते अक्टूबर महीने में ही परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी थी। HSC और SSC बोर्ड परीक्षा 2018 के केंद्रों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा कुल 128 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। पिछले सेशन की तुलना में यह कम हैं। 2017 की परीक्षा 133 केंद्रों पर आयोजित हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक परीक्षा आयोजन में बेहतर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बोर्ड ने सिर्फ उन्हीं केंद्रों को चुना है जहां सीसीटीवी कैमरा, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, पावर सप्लाई और कनेक्टिविटी उपलब्ध हो। साथ ही बोर्ड ने ऑनलाइन प्रॉसेस से परीक्षा केंद्रों का अलॉटमेंट करने का फैसला लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लगभग 37,12,508 छात्रों के 10वीं और 30,17,032 छात्रों के 12वीं बोर्ड परीक्षा में बैठने का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 27 अक्टूबर, 2017 को बोर्ड परीक्षा 2018 की डेटशीट की जारी की थी। सेशन 2018 की परीक्षा 6 फरवरी, 2018 से ही शुरू होंगी और 10 मार्च 2018 को समाप्त होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी, 2018 तक और इंटर की परीक्षा 10 मार्च, 2018 तक चलेंगी। यूपी बोर्ड के 10वीं एग्जाम 14 दिनों में और 12वीं के एग्जाम 25 दिनों में समाप्त हो जाएंगी। परीक्षाएं दो पालियों (शिफ्ट) में होंगी। पहली पाली में परीक्षा सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक परीक्षा होगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सेशन 2017 की तुलना में सेशन 2018 में परीक्षार्थियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 6,73,537 छात्रों की बढ़ोतरी देखी गई है।
ऐसे चेक करें परीक्षा केंद्र
Step 1: सबसे पहले वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर “निर्धारित परीक्षा केन्द्र, परीक्षा वर्ष 2018” नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
Step 3: नई फाइल में से अपना जिला सिलेक्ट करें
Step 4: परीक्षा केंद्रों की सूची खुल जाएगी