Village Development Officer and Head of Village playing the game of commissioning: Sultanpur
#Sultanpur #UttarPradesh #SwacchBharatAbhiyaan #Corruption #BDO #HeadOfVillage #UPCM #YogiAdityanath
सुल्तानपुर।
उत्तर प्रदेश कें मुख्मयंत्री योगीआदित्यनाथ भलें ही भ्रष्टाचार को लेकर जनपद कें उच्चधिकारियों को कड़े फरमान सुनाते रहते हैं, लेकिन जनपद व ब्लाक कें अधिकारी व कर्मचारी खुलेआम भाजपा सरकार की नीतियों और आदेशों की धज्जियां उडाने में कामयाबी हासिल करना चाह रहें हैं। ताज़ा मामला विकास खंड क्षेत्र कें अंतर्गत आधा दर्जन विभिन्न ग्राम सभाओं में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण के मानक की खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही हैं।
शौचालय निर्माण ठेकेदार कें द्रारा घटिया स्तर का निर्माण कराकर कराकर सरकारी धन की बंदरबाट करनें का काम किया जा रहा है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की परख करने वाले जिम्मेदार अधिकारी लोग अपने उत्तदायित्वों से भटक रहे हैं। जिससे सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना पर ग्रहण सा लग गया है। बिकास खंड की आठों न्याय पंचायत जैसे- अगई, अझुई, कुड़वार, भंडरापरशुरामपुर, नरही, बबुरी, रवनियापश्चिम, बेलापश्चिम की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण ठेकेदारी स्तर से कराये जा रहे हैं। जिससे ग्राम विकास अधिकारी वा ग्राम प्रधान की मीली भगत सें पीली ईंटों में बालू सीमेंट का मिश्रण घटिया स्तर का कराकर मानकों की धज्जियां खुलेआम उडाया जा रहा है।
विकास खण्ड अधिकारी से लेकर ADO पंचायत, प्रेरक व ग्राम सचिवों द्वारा गुणवत्ता का निरीक्षण न करने से ठेकेदार वा ग्राम प्रधान की मिली-भगत से बनाया जा रहा है। राजस्व गांवों को ODF करने के चक्कर में मानकों और गुणवत्ता की धज्जियां उडा़ई जा रही हैं क्षेत्र के डा. दिनेश पाठक, विनोद सिंह आदि का कहना है कि केन्द्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। उपायुक्त स्वतः रोजगार व प्रभारी BDO कुड़वार जितेंद्र कुमार मिश्रा ने पूछने पर बताया कि जांच में दोषी पाये जाने पर जिम्मेदारों के विरुद्ध रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर कार्यवाही कराई जायेगी।
- शिव कुमार दूबे (पत्रकार)