Warriors Defense Academy Second New Branch Organization Festival.
#EmploymentNews #DefenceAcademy #BrijeshPathak
NDA, CDS, SSB, नेवी,एयरफोर्स, आर्मी व पैरामिलिट्री फोर्स से जुड़कर देश की सेवा में रुचि रखने वाले बच्चों को बेहद सराहनीय ढंग से तैयारी कराती आ रही वैरियर्स डिफेंस एकेडमी का आज सेकंड “न्यू ब्रांच” इनॉगरेशन लखनऊ के विवेकानंद हॉस्पिटल न्यू चाँदगंज में किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने शिरकत की वहिं इस मौके पर एकेडमी की तमाम स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे ।
आज के हुये इस प्रोग्राम में ब्रजेश पाठक ने एकेडमी इनॉगरेशन की बधाई देते हुए कहा जिस तरह से डिफेंस के क्षेत्र में यह एकेडमी कार्य कर रही हैं,जो सरहानीय है और आने वाले समय मे पूरे भारत मे इसका सकारात्मक आयाम नज़र आएगा तो वहिं बच्चों को भी मोटिवेट करते हुए कहा जीवन में सबकुछ आना चाहिये और सफलता का कोई शॉर्टकट मन्त्र नही है।
वहीँ इस मौके पर एकडेमी के डायरेक्टर गुलाब सिंह ने भी जानकारी देते हुए कहा आज उनकी दूसरी ब्रांच का उद्घाटन किया गया है और जिसका उद्देश्य है 12वी पास बच्चों को सही मार्गदर्शन करना और सेना में जाने के लिये प्रबंधन करवाना जिस बारे एकेडमी से सम्बंधित तमाम तरह की विशेषताओं के बारे में बताया ।
Reported by- खुर्शीद आलम