What the temple & mosque that came under the purview of encroachment was removed by the DM Anjaney Kumar.
#Fatehpur #UttarPradesh #FatehpurPolice
फतेहपुर।
फतेहपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के कबाड़ी मार्केट स्थित मदार को डीएम आंजनेय कुमार ने सुबह 4:00 बजे अतिरिक्त पुलिस बल प्रशासन के साथ पहुंचकर मजार को तोड़ वाकर अतिक्रमण मुक्त करा दिया आपको बता दें कि बीते 4 महीनों से लगातार चल रहे जनपद में अतिक्रमण अभियान के दायरे में आने वाले मंदिर मस्जिद को तोड़ने के लिए डीएम आंजनेय कुमार ने पहले ही सभी को बता दिया था बावजूद इसके लोग विरोध कर रहे थे इसीलिए डीएम आंजनेय कुमार ने इस कार्य को पूरा कराया ताकि लोग वहां पहुंचकर किसी प्रकार की अव्यवस्था ना फैला सकें सुबह जब लोग जगे तो देखा कि मजार वहां से लापता है जिस पर सैकड़ों की संख्या में लोग मजार के समीप पहुंचे सुरक्षा के दृष्टिकोण से डीएम आंजनेय कुमार ने वहां पर पहले से ही पुलिस प्रशासन को खड़ा कर रखा है शांति का माहौल है ।
Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)