लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट के जरिये 4.28 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए जो अनुबंध (एमओयू) हुए हैं, वे धरातल पर उतरेंगे तो प्रदेश में 33 लाख लोगों को नौकरियां और रोजगार मिलेंगे। इन्वेसटर्स समिट के समापन सत्र में योगी ने कहा कि सरकार संभालते ही हमारी चिंता यह थी कि प्रदेश में विकास समान रूप से कैसे पहुंचे। हमने गरीबों, वंचितों, किसानों, नौजवानों और महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने और विकास में भागीदार बनाने की कार्ययोजना बनायी। कोशिश यह है कि इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिले। इसी मकसद से 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना लांच की गई।
10 देशों के प्रतिनिधियों की हिस्सेदारी
उन्होंने कहा कि यूपी इन्वेस्टर्स समिट ने उप्र की असीमित संभावनाओं को देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत किया है। आज भी देश की अर्थव्यवस्था में उप्र की बड़ी भूमिका है। इन्वेस्टर्स समिट में 10 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 6000 से अधिक डेलीगेट्स ने इसमें शिरकत की। 100 से अधिक मीडिया हाउस इस आयोजन में शामिल हुए। इस दौरान 400 से अधिक बिजनेस टू बिजनेस और बिजनेस टू गवर्नमेंट बैंठकें हुईं। 32 से अधिक समानांतर सत्रों में 120 से अधिक वक्ताओं ने अपने विचार व्यकत किये। समिट के जरिये प्राप्त हुए 4.28 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए कुल 1045 एमओयू हुए।