लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 नवंबर को मुजफ्फर नगर से निकाय चुनावों के प्रचार की शुरुआत करेंगे। मालूम हो कि सपा शासनकाल में हुए दंगों की वजह से मुजफ्फरनगर खासा चर्चित रहा। पिछले चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वोटों के धु्रवीकरण की प्रमुख वजह भी मुजफ्फरनगर के दंगे ही रहे। यही वजह रही कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में योगी की रैलियां काफी सफल रहीं।
ऐसे में संगठन ने सोची-समझी रणनीति के निकाय प्रचार की शुरुआत के लिए मुजफ्फरनगर को ही चुना है। इसके पहले मुख्यमंत्री का 10 नवंबर को उनका बलरामपुर और श्रावस्ती जाने का कार्यक्रम है। 11 को वह सोनभद्र स्थित अनपरा पावर प्लांट जाएंगे। मालूम हो कि सरकार प्रदेश के सभी लोगों को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के प्रति कटिबद्ध है। अनपरा प्लांट की क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ काम हो रहा है। मुख्यमंत्री इनका निरीक्षण कर समय से पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निर्देश देंगे।