यदि आपका मोबाइल कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. आप कुछ ट्रिक को समय रहते अपनाकर अपना गुम या चोरी हुआ मोबाइल फोन दोबारा हासिल कर सकते है. इंटरनेट पर कई वेबसाइट्स हैं जो आपको खोया या चोरी मोबाइल ढूंढने में मदद करते हैं, तो आप इन वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको मोबाइल सर्विलांस पर लगाने के लिए पुलिस के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे. बस आपको इन साइट्स पर अपने फोन का आईएमईआई नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जब भी नया फोन खरीदें, सबसे पहले अपने फोन का आईएमईआई नंबर *#06# पर डायल कर नोट करा लें. इसके बाद इन वेबसाइट्स पर रजिस्ट्रेशन कराएं और खोजें अपना खोया हुआ गैजेट.
ये हैं वो वेबसाइट्स जिनसे खोजा जा सकता है चोरी हुआ मोबाइल
www.bhartiyamobile.com
www.microlmts.net
www.trackimei.com
www.in.blackberry.com
www.lookout.com
गूगल अकाउंट से सिंक करें फोन
एंड्रॉयड डिवाइज मैनेजर (एंड्रॉयड) या आईफोन (आईओएस) गुम होने या चोरी होने की स्थिति में आपको इन ट्रिक को यूज करना चाहिए. गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) में इन-बिल्ड ट्रैकर रहता है. यानी आपको इसके लिए अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. इसे इस्तेाल करने के लिए आपको ADM को ऑन करना होगा और आपको अपने फोन को लॉक या साफ करने की स्वीकृति देनी होगी. इसके बाद अपने फोन को गूगल अकाउंट के साथ सिंक करना होगा और इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा.
ट्रैक माय फोन फीचर करें इस्तेमाल
फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में आप ट्रैक माय फोन फीचर का उपयोग वेब या किसी दूसरे मोबाइल से कर सकते हैं. गूगल पर ट्रैक माई फोन लिखकर सर्च करने पर विकल्प आ जाएगा या एंडरॉयड फोन में एंडरॉयड डिवाइस मैनेजर ऐप को डाउनलोड कर फोन ट्रैक कर सकते हैं. इसमें जीमेल आईडी से लॉगिन किया जा सकता है.
इन बातों का हमेशा रखा ध्यान
हर मोबाइल या स्मार्टफोन का आईएमईआई नंबर होता है.
अपने फोन से #06# डायल कर अपने मोबाइल फोन का आईईएमआई नंबर पता कर सकते हैं.
इस नंबर को हमेशा सुरक्षित जगह पर नोट कर लेना चाहिए. भविष्य में मोबाइल खोने या चोरी होने की स्थिति में यह आपके काफी काम आता है.
आप इस नंबर की मदद से अपना मोबाइल फोन ट्रैक कर सकते हैं.
आईएमईआई नंबर देखने के लिए हैंडसेट की बैटरी निकालकर फोन के पैनल में लगे स्टीकर से आईएमईआई नंबर देख सकते हैं.