featuredटेक्नोलॉजी

अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स

SI News Today

ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कंपनी जनरल मोटर्स ने ऐलान किया है कि वह इस साल के अंत तक भारत में कारें बेचना बंद कर देगी। देश में कंपनी का कारोबार कुछ खास नहीं रहा है। 20 सालों से ज्‍यादा समय तक कारोबार के बाद जनरल मोटर्स की कार-बिक्री में 1 प्रतिशत से भी कम हिस्‍सेदारी है। डेट्रॉयट की कंपनी ने गुरुवार को इस संबंध में आखिरी फैसला किया। इस फैसले को भारत के घरेलू उत्‍पादन को बढ़ावा देने की रणनीति को तगड़ा झटका माना जा रहा है। कंपनी ने पिछले साल जून में तय किया था कि निर्यात पर फोकस करके ही शेयरहोल्‍डर को रिटर्न दिया जा सकता है। कंपनी तालेगांव असेंबली प्‍लांट को बंद करेगी। हलोल वाली निर्माण इकाई इसी साल 28 अप्रैल को बंद की गई थी। कंपनी के एक्‍जीक्‍यूटिव वाइस प्रेसिडेंट स्‍टीफन जैकबी ने कहा, ”हमने कई विकल्‍प तलाशे, लेकिन तय किया कि भारत के लिए मूल रूस से अतिरिक्‍त निवेश से अन्‍य वैश्विक मौकों से फायदा नहीं मिल सकेगा। साथ ही घरेलू मार्केट में बड़ी पोजिशन, वह भी लंबे समय के लिए बनाए रखने में मदद भी नहीं मिलेगी। इस फैसले पर पहुंचना मुश्किल रहा, मगर यह हमारी वैश्विक नीति के अनुरूप है।”

जनरल मोटर्स इंडिया के अध्‍यक्ष और एमडी ने कहा है कि अब उसका फोकस एक्‍सपोर्ट मार्केट पर रहेगा। कंपनी ने गुरुवार को ही कर्मचारियों को अपने फैसले की जानकारी दी। कंपनी की योजना है कि उसके फैसले से प्रभावित हुए ग्राहकों और डीलरों के साथ मिलकर काम किया जाए। सभी ग्राहक सेवा केंद्र खुले रहेंगे और इसके अलावा कंपनी की सभी गाड़‍ियों की सेवा शर्तें पहले जैसी ही रहेंगी। जनरल मोटर्स ने ग्राहकों को किसी भी तरह की असुविधा न होने का भरोसा दिया है।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version