featuredटेक्नोलॉजी

गूगल ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स…

सबसे बड़ी इंटरनेट से जुड़ी कंपनी गूगल का सबसे बड़ा सालाना इवेंट मेड बाइ बुधवार रात को सम्पन्न हुआ। कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई स्टेज पर से कंपनी के नए प्रोडेक्ट की जनकारी दर्शकों को दी। कंपनी कुछ स्मार्टफोन्स सहित कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। गूगल ने दो नए फोन लॉन्च किए हैं। पिक्सल 2 और पिक्सल XL 2। डिस्प्ले की बाद करे तो पिक्सल 2 में है 5.2 इंच का डिस्प्ले है तो वहीं XL में छह इंच का है। पिक्सल 2 को स्क्वीज कर लॉन्च कर सकेंगे फंक्शन और ऐप। HTC U11 में भी है फोन में मिलागपिक्सल 2 में होगा गूगल लेंस फीचर।

तस्वीर में से फोन नंबर, ईमेल आईडी निकालकर यूज कर सकेंगे, चीजों के बारे में और जानकारी पा सकेंगे। पिक्सल स्मार्टफोन्स में होंगे AR स्टिकर। पिक्सल 2 में है 12MP बैक कैमरा। पोर्ट्रेट मोड में ले सकता है फोटो। पोर्ट्रेट सेल्फी लेना भी है इस फोन में संभव है। रिकोर्डिंग की बात करें तो गल पिक्सल 2 यूजर हाई रिजॉल्यूशन फोटो और 4K विडियो ऑनलाइन स्टोर कर सकेंगे। 64GB मेमरी वाले पिक्सल 2 की कीमत होगी 649 डॉलर और पिक्सल 2 XL की कीमत होगी 849 डॉलर। सबसे पहले पाने वाले 7 देशों में भारत भी शामिल किए गए हैं। भारत में पिक्सल 2 की कीमत 42 से 44 हजार रु के बीच और पिक्सल 2 XL की कीमत 55 हजार से 57 हजार रु के बीच हो सकती है। इसके अलावा गूगल ने लॉन्च किए वायरलेस ईयरफोन, गूगल पिक्सल बड्स भी गूगल ने लॉन्च किए हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version