स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी असुस ने भारत में 1 जुलाई से जीएसटी लागू होने के बाद अपने स्मार्टफोन्स की कीमत में 3,000 रुपये तक की कटौती कर दी है। असुस ने अपने असुस जेनफोन 3 (ZE552KL) की कीमत में 3,000 रुपये की कटौती कर दी है। पहले इसकी कीमत 19,999 रुपये थी। अब इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल अगस्त में भारत में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके बाद लंबे समय तक इसकी कीमत में कोई कटौती नहीं की गई थी। काफी समय बाद इसकी कीमत 19,999 रुपये की गई थी। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4GB की रैम और 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000mAH की बैटरी दी गई है।
असुस के जेनफोन 3 (ZE520KL) की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इसकी कीमत 17,999 रुपये थी। अब इसकी कीमत 15,999 रुपये रह गई है। इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 3 GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,650mAH की बैटरी दी गई है। असुस के जेनफोन 3 (ZC553KL) की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इसकी कीमत 15,999 रुपये थी। अब इसकी कीमत 14,999 रुपये रह गई है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 3 GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,100mAH की बैटरी दी गई है।
असुस के जेनफोन 3S मैक्स (ZC521TL) की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। इसे 14,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था। अब इसकी कीमत 12,999 रुपये रह गई है। इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 3 GB की रैम और 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAH की बैटरी दी गई है। इसे महज आधी सेकेंड में अनलॉक किया जा सकता है। इनके अलावा असुस के जेनफोन 3 मैक्स (ZC520TL) को 12,999 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया था। इसे अब 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।