featuredटेक्नोलॉजी

टयोटा मोटर कोर्प हवा में उड़ने वाली कार बना रही है

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा के इंजीनियर्स ने एक ऐसी कार बनाने का काम शुरू कर किया जो हवा में उड़ सकेंगी। कहा जा रहा है कि साल 2020 में यही कार टोक्यो ओलंपिक में आसमान से टार्च का प्रदर्शन करेंगी। कंपनी ने एक स्टार्टअप की मदद से टिनी कार को बनाने का काम शुरू किया है जोकि ड्राइवर की मदद से हवा में उड़ाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार स्काई ड्राइव के लिए कंपनी ने 42.5 मिलियन येन का निवेश किया है। बीते शनिवार (3 जून, 2017) को कंपनी ने टेस्ट फ्लाइट में कार के साइज और शेप को परखा। जांच के दौरान सामने आया कि कार बहुत आवाज कर रही है और धूल भी काफी उड़ रही है। टेस्ट के दौरान कार कुछ सेकंड तक हवा और रही और बाद में हवा जमीन पर आ गिरी। वहीं टेस्ट प्रक्रिया के दौरान कार का एक कवर बीच में ही टूट गया। जिस वजह से टेस्ट को बीच में ही रोकना पड़ा।

वहीं प्रॉजेक्ट लीडर सुबासा नाकमुरा ने मामले में जानकारी देते हुए बताया मुझे हमेशा से ही विमान और कार से प्रेम रहा है। मेरा सपना था मेरी निजी गाड़ी एक उड़ने वाली कार हो जिसे लेकर मैं कहीं भी आ जा सकूं। अब हम टोयोटा के साथ मिलकर कार के बेहतर डिजाइन तैयार करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए आगे बताया कि हमारा लक्ष्य साल 2019 तक स्काई ड्राइव को पूरी तरह से तैयार करना है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक किसी इंसान ने स्काई ड्राइव से उड़ान नहीं भरी है और ना ही किसी ड्रोन के जरिए ऐसा किया गया है। कहा जा रहा है कि ऐसा करना अभी खतरनाक साबित हो सकता है।

Leave a Reply

Exit mobile version