रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए अपने 149 रुपये के प्लान को रिवाइज कर दिया, इसके बाद तो कंपनियां फिर लग गईं नए नए प्लान लॉन्च करने। हम आपको एयरटेल, आईडिया और जियो के सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप इंटरनेट का कम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए भी इसमें प्लान है, और अगर आप इंटरनेट का कम इस्तेमाल करते हैं और कॉलिंग ज्यादा करते हैं तो भी आपके लिए प्लान हैं। आइये जानते हैं प्लान्स के बारे में।
idea प्लान
आईडिया ने 198 रुपये और 357 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं। 198 रुपये के प्लान में यूजर को एक महीने के लिए 1GB 2जी/3जी/4जी डेटा मिलेगा। वहीं यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकता है। इसकी वैधता 28 दिन की है। हालांकि इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है कि यूजर रोजाना केवल 300 कॉल ही फ्री कर सकता है। इससे ज्यादा कॉलिंग करने पर यूजर को चार्ज देना होगा। वहीं पूरे सप्ताह में यूजर 1,200 कॉल कर सकता है। आईडिया के 357 रुपये के रिचार्ज में यूजर को रोजाना इस्तेमाल करने के लिए 1GB 2जी/3जी/4जी डेटा मिलेगा। वहीं इसमे भी यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा है लेकिन फ्री कॉलिंग केवल 300 मिनट रोजाना ही हो सकती है और पूरे सप्ताह में 1,200 कॉल।
Airtel Plan प्लान
एयरटेल ने 178, 179 और 199 रुपये के तीन प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। एयरटेल के 178 रुपये वाले प्लान में 2G यूजर्स का ख्याल रखा गया है। इसमें यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसमें यूजर्स को 1GB 2जी/3जी/4जी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वेलिडिटी 28 दिन है। यह रिचार्ज कोई भी यूजर केवल 2 बार ही करा सकता है।
179 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 1GB 3G/4G डेटा मिलेगा। इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं मिल रही है। इसकी वैधता 28 दिन की है। एयरटेल के 199 रुपये के रिचार्ज में 1GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 300 कॉल फ्री मिलेंगी। वहीं यूजर एक सप्ताह में 1,200 फ्री कॉल ही कर सकता है।
Jio प्लान
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने 149 रुपये के प्लान को रिवाइज कर दिया है। अब इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिल रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें यूजर को 28 दिन के लिए 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी। इसमें एक शर्त है कि 2GB डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड घटकर 64kbps की रह जाएगी।