बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो ने भारत में Vivo Y66 नाम का नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को सेल्फी के शौकीनों के लिए उतारा गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। जानें, क्या हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और किस दाम पर लॉन्च किया गया है इसे:
Vivo Y66 ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच OS 3.0 पर रन करता है। इसमें 5.5 इंच का HD IPS डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजलूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। इस पर 2.5D कर्व्ड ग्लास भी लगा है।
मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम लगाई गई है। इंटरनल मेमरी 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Vivo Y66 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा लगा है, जिसके साथ मूनलाइट ग्लो डिस्प्ले फ्लैश फीचर दिया गया है। बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल है जिसके साथ LED फ्लैश भी लगाई गई है। स्मार्टफोन 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी सपॉर्ट करता है।
इस स्मार्टफोन में 3000 mAh बैटरी लगाई गई है। इसमें कंपनी ने स्मार्ट स्क्रीन स्प्लिट फीचर भी दिया है, जिससे मल्टीटास्किंग में सुविधा होती है। लगातार स्क्रीन पर नजर रखते वक्त आंखों पर स्ट्रेन न पड़े, इसके लिए आई प्रॉटेक्शन मोड भी दिया गया है।
Vivo Y66 की कीमत 14,990 रुपये रखी गई है। यह क्राउन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगा।