featuredटेक्नोलॉजी

शेयर बाजार में मारुति सुजुकी ने छूआ 3 लाख करोड़ का आंकड़ा, जानिए पूरी रिपोर्ट…

भारतीय ऑटोमेकर्स कंपनी मारुति सुजुकी ने कार बाजार के क्षेत्र में एक बड़ा हासिल किया है. मारुति सुजुकी के साथ कई ऑटो कंपनियों ने भारतीय बाजार में खुद को स्थापति करने के कई प्रयास किए लेकिन वे सभी असफल रहीं.

गुरुवार को शेयर मार्केट में आयी भारी उछाल के साथ ही मारुति सुजुकी के शेयर्स ने 10,000 का आंकड़ा छूते हुए, बाजार में 3 लाख करोड़ का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. मारुति सुजुकी के अलावा कुछ ही ऐसी ही कम्पनी हैं, जिन्होंने शेयर बाजार में ऐसी उछाल दर्ज की है. विश्लेषको का मानना है, मारुति सुजुकी की यह बढ़त बाजार में आगे भी बनी रहेगी.

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी पकड़ बीती कुछ वर्षों में मजबूत हुई है. पिछले साल की तुलना में मारुति सुजुकी का कारोबार इस वर्ष 47.3% से बढ़कर 50.4% हुआ है. बाजार में विटारा ब्रीजा, बलेनो और नई Dzire की बढ़ती मांग के कारण मारुति सुजुकी ने यह बढ़त हासिल की है.

तिमाही के अंत तक (सितम्बर 30) तक कम्पनी का नेट प्रॉफिट 2,484 करोड़ रहा. कम्पनी ने अप्रैल-नवंबर के बीच घरेलू बाजार में 11,01,900 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की थी. आंकड़े के अनुसार कम्पनी ने पिछले साल की तुलना में 15.4% की बढ़त बनाई है. भारत में बिकने वाली हर दस में सात गाड़ियां मारुति सुजुकी की हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version