featuredटेक्नोलॉजी

सोनी एक्स्पीरिया XA1 अल्ट्रा हुआ भारत में लॉन्च

स्मार्टफोन बनाने वाली दिग्गज कंपनी सोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Sony Xperia XA1 Ultra लॉन्च कर दिया है। भारत में इसे ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर में पेश किया गया है। लॉन्चिंग ऑफर में इसके साथ सोनी का क्विक चार्जर UHC12 फ्री दिया जा रहा है। इसके अलावा इसके साथ सोनी का स्टाइल कवर स्टैंड खरीदने पर कवर पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं इसके साथ Sony LIV का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है। सोनी के इस स्मार्टफोन की कीमत 29,990 रुपये है। इस फोन को 2017 में मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया गया था। सोनी एक्सपीरिया XA1 फुल मेटल बॉडी डिजाइन के साथ आया है। यह एक स्पोर्टी लुक वाला फोन है।

Sony Xperia XA1 Ultra फीचर्स: इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080X1920 पिक्सल का है। इसमें 64 बिट वाला हिलियो P20 Soc प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें T880 MP2 जीपीयू भी दिया गया है। यह फोन 4GB की रैम के साथ आया है। वहीं इसमें 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा की सबसे बड़ी खासियत रियर और फ्रंट कैमरा है।

रियर की बात करें, तो इसमें हाइब्रिड ऑटोफोकस, 24एमएम वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, 5एक्स जूम और एचडीआर मोड के साथ 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट कैमरे के साथ भी फ्लैश दी गई है। 23 एमएम वाईड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.0, ओआईएस और ऑटोफोकस के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 2700mAH की बैटरी दी गई है। यह गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.0 पर काम करता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन 4G वोल्ट नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें जीएसएम जीपीआरएस/एज (2जी) और यूएमटीएस एचएसपीए (3जी) जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई, जीपीएस ग्लोनास, गूगल कास्ट और एनएफसी जैसे कनेक्टिविटी फीचर भी मौजूद हैं।

Leave a Reply

Exit mobile version