featuredटेक्नोलॉजी

8GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन Nubia Z17 लॉन्च

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी नूबिया ने Nubia Z17 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे खास बात है कि यह दुनिया का पहला फोन है जो 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ है। इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लैक-गोल्ड, गोल्ड, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं कंपनी ने नूबिया Z17 को 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी और 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ भी पेश किया है। वहीं नूबिया Z17 की कीमत की बात करें तो 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत 3,999 यूआन(करीब 37,000 रुपये) है। वहीं 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 2,799 यूआन (करीब 26,000 रुपये) है। इसके अलावा 6GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 3,399 यूआन (करीब 32,000 रुपये) है। यह फोन आज (2जून) चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में यह कब लॉन्च किया जाएगा कंपनी कर तरफ से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

नूबिया Z17 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दी गई है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आएगी। फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 23 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमर दिया गया है। कैमरे में 2x ऑप्टिकल जूम और 10x डाएनामिक जूम सपोर्ट दिया गया है। यह फीचर एप्पल के आईफोन 7 प्लस में दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर और 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए नूबिया जेड17 में 3200mAH की बैटरी है। यह क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट के साथ आने वाला यह पहला फोन है। जिसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन 20 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। यह स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 पर काम करेगा। फोन में अच्छी साउंड के लिए डॉल्बी एटम्स स्पीकर दिए गए हैं। वहीं इसमें दिए आईआर ब्लास्टर से आप नूबिया Z17 को एक रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में नियोपावर 3.0 नाम का एक फीचर भी है। यह फीचर बैकग्राउंड में चल रहे उन ऐप को बंद कर देता है जो काम के नहीं है।

Leave a Reply

Exit mobile version