featuredटेक्नोलॉजी

Amazon इंडिया ने शुरू की छंटनी! जानिए रिपोर्ट…

अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने भारत में अपने कर्मचारियों की संख्या कमी की है. कंपनी ने एक हफ्ते पहले करीब 60 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. इस कदम के पीछे बताया जा रहा है अमेजन दुनियाभर में फैले अपने बिजनेस को री-स्ट्रक्चर कर रहा है. इसी के तहत कंपनी ने अपने कर्मचारियों की छंटनी प्रक्रिया शुरू की है. मीडिया रिपोटर्स में यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी आने वाले समय में और कर्मचारियों को निकाल सकती है.

25 फीसदी कर्मचारियों को पीआईपी में डाला
इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित खबर के अनुसार अमेजन के दो कर्मचारियों ने दावा किया है कि कंपनी ने 25 प्रतिशत इम्पलाई को परफारमेंस इंप्रूवमेंट प्लान (PIP) में डाला है. उनका कहना है कि आने वाले समय में कंपनी और कर्मचारियों की भी छंटनी कर सकती है. अमेजन इंडिया ने छंटनी की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि यह ग्लोबल प्रोसेस है.

4000 पदों के लिए हायरिंग चल रही
कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि ग्लोबल आर्गेनाइजेशन होने के कारण हमने महसूस किया है कि हमारी टीमों को किफायती रूप से सुनियोजित करने की जरूरत है. इससे हम अपने साधनों को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे. कंपनी के इस कदम का कुछ कर्मचारियों पर असर पड़ा है और उन्हें पूरी मदद कर रहे हैं. उन्हें दूसरे कामों में लगाया जाएगा. प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल इंडिया में 4000 पदों के लिए हायरिंग चल रही है.

गौरतलब है कि फरवरी में अमेजन ने सिएटल हेड ऑफिस से कुछ कर्मचारियों की छंटनी की थी. आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से अमेजन भारत में बिजनेस के लिए नया प्लान तैयार कर रहा है. कंपनी के इस प्लान के तहत वह अपने कर्मचारियों को निकालकर अन्य कामों में लगा रहा है.

Leave a Reply

Exit mobile version