featuredटेक्नोलॉजी

1,947 रुपए में ऐसे खरीदें Vivo का बेहतरीन स्मार्टफोन Nex…

Buy Vivo’s best smartphone Nex for Rs 1,947 …


15 अगस्त पर आपको ऑनलाइन शॉपिंग पर ढेरों ऑफर्स भी मिलेंगे. बहुत सारे ब्रांड्स ने इंडिपेंडेंस डे सेल शुरू भी कर दी है. स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भी Vivo Freedom Carnival शुरू किया है. इस सेल का सबसे जबरदस्त ऑफर है Vivo Nex पर. 44,990 की कीमत वाले इस स्मार्टफोन को आप महज 1,947 रुपए में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है और आपके पास मौका है इसे इतनी कम कीमत में खरीदने का. ये सेल 7-9 अगस्त तक रहने वाला है. दोपहर 12 बजे से आप ये फोन खरीद सकते हैं. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका पॉप-अप कैमरा है. इस फोन का बैकसाइड रेनबो रिफ्लेक्शन वाला है जो काफी प्रीमियम लुक है. फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.24 परसेंट है. इसमें कोई नॉच नहीं है. ये फोन ‘नो बेजल ऑल स्क्रीन’ है.

1,947 रुपए में ऐसे खरीदें Vivo Nex

– वीवो शॉप पर तुरंत साइन अप करें. अपना ईमेल आईडी डालें. आपके पास एक ओटीपी आएगा. ओटीपी डालें.

– माई एड्रेस के सेक्शन में पहले ही अपना एड्रेस सेव कर लें ताकि आपको बाद में न भरना पड़े.

– सेल शुरू होने से लगभग एक-आधे घंटे पहले ही लॉगइन कर लें और पूरा टाइम लॉगइन रहें. टाइम-टाइम पर चेक करते रहें.

– Vivo Nex पर पेज पर ही रहें और बार-बार रिफ्रेश करते रहें.

– जैसे ही आपको फोन की कीमत 1,947 दिखे, तुरंत बाई नाऊ पर क्लिक करें.

– अपने हिसाब से पेमेंट मेथड चुनें.

– पहले से सेव किया हुआ एड्रेस सेलेक्ट करके तुरंत प्लेस ऑर्डर पर क्लिक करें.

Vivo Nex के अलावा भी वीवो कई सारे ऑफर्स दे रहा है. आप मात्र 72-72 रुपए में Vivo XE100 इयरफोन्स, VivoXE680 इयरफोन्स और Vivo यूएसबी केबल खरीद सकते हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version