featuredटेक्नोलॉजी

Paytm के जरिए BHIM UPI से बैंक लिंक करने से आपको मिल सकते हैं 1,000 रुपये…

By linking the bank with BHIM UPI through Paytm you can get Rs. 1,000 ...

Paytm अपने कस्टमर्स के लिए आकर्षक ऑफर लाता रहता है ताकि वह उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय के लिए ऐप पर इंगेज कर सके. Paytm एक शानदार कैशबैक ऑफर लेकर आया है. Paytm की इस खास सुविधा का लाभ आप BHIM UPI का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंक खाते को Paytm से जोड़ते हुए ले सकते हैं. अब अगर Paytm के जरिए आप पैसे भेजते हैं तो आपको 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

इसके लिए कुछ शर्तें हैं जिनको पूरा करना जरूरी है. तब जाकर आप 1,000 रुपये का फुल कैशबैक हासिल कर पाएंगे. ये शर्तें क्या हैं, जानिए…

पहला BHIM UPI कैशबैक ऑफर. इसके अंतर्गत आपको BHIM UPI पर अपने बैंक अकाउंट से पैसे डालते हुए Paytm पर 100 या उससे ज्यादा रुपये के 20 ट्रांजेक्शन करने होंगे. इतने ट्रांजेक्शन पूरे होने पर आपको 500 रुपये कैशबैक मिलेगा. वहीं 10 या उससे ज्यादा रुपयों के 100 ट्रांजेक्शन पूरे करने पर आपको 250 रुपये मिलेंगे. इस तरह इस ऑफर के जरिए आपको 750 रुपये का कैशबैक मिल सकता है.
दूसरा ऑफर Paytm UPI 7पे70 Cashback जून ऑफर है. इसके अंतर्गत अगर आप 5,000 रुपये या उससे ज्यादा के 7 ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 70 रुपये कैशबैक के तौर पर मिलेंगे.
Paytm UPI Assured Cashback ऑफर के अंतर्गत आप 180 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. अगर आप 1,000 या उससे ज्यादा का कैश ट्रांसफर करते हैं तो आपको 180 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. इस तरह से Paytm कुल 1,000 रुपये का कैशबैक दे रहा है.

Leave a Reply

Exit mobile version