featuredटेक्नोलॉजी

हीरो लॉन्च कर रही है 2 बेहतरीन स्कूटी, जानिए खास फीचर्स…

इस साल हीरो स्कूटी अपने दो नए मॉडल लॉन्च करने वाली है ये मॉडल होंगे हीरो जेड.आई.आर150 और हीरो डेयर125. सबसे पहले बात करते हैं फरवरी में लॉन्च होने वाली ‘हीरो जेड.आई.आर 150’ की. ये स्कूटी 2 वेरिएंट में उपलब्ध होगी -द फ्लैट फ्लोरबोर्ड और यूरोपियन स्टाइल स्टेप थ्रू.

नई हीरो जेड.आई.आर150 में 157सीसी का सिंगल सिलिंडर इंजन होगा. इसके साथ ही इसमें 2 वॉल्व 4 स्ट्रोक और लिक्विड कूलिंग सिस्टम का फीचर होंगा जो 13.8 बीएचपी पावर और 12.7 एनएम टॉर्क डिलिवर करेगा.

इसके फ्यूचरिस्टिक लुक के लिए इसमें खास फीचर्स दिए गए है. जिसमें यूरोपियन स्टाइल स्टेप सीट, डुअल प्रॉजेक्टर हैंड लैम्प्स के साथ डेटाइम रनिंग लाइट्स, फ्रंट प्रोटेक्शन स्क्रीन, ब्राइट एलइडी ब्लींकर्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसकी कीमत 75000 से 90,000 तक की बताई जा रही है.

हीरो डेयर125
बात करें हीरो डेयर125 की तो मार्च 2018 तक इस मॉडल के लॉन्च होने की उम्मीद की जा सकती है.

ये स्कूटर मेल बायर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें 124.6 सीसी का इंजन होगा जो की मैक्स पावर 9.38बीएचपी 7500आरपीएम और टॉर्क 9.8एनएम 6500आरपीएम पर अच्छा होगा.

डिजिटल कंसोल के साथ इसमें एलईडी हेड और टेल लाइट दी गई है. इसके साथ ही इसमे मोबाइल चार्जिंग के लिए सॉकेट, बूट लाइट, साइड-स्टैंड इंडिकेटर और पास स्विच जैसे फीर्चस भी दिए हुए हैं.

बेहतर ब्रैकिंग एक्शन के लिए 200एमएम डायमीटर हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक फ्रंट में और 130एमएम ड्रम ब्रेक रियर दिया गया है. इसकी कीमत 55000 रूपए से 60000 तक हो सकती है

Leave a Reply

Exit mobile version