featuredटेक्नोलॉजी

Idea ने लॉन्च किया रोजाना 2GB डेटा का प्लान! जानिए डिटेल्स…

Idea ने Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए नया प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। हालांकि अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा एक शर्त के साथ दी जा रही है कि यूजर एक दिन में 250 से ज्यादा कॉल नहीं कर सकता है। इसके अलावा इसमें यूजर एक सप्ताह में 1,000 से ज्यादा फ्री कॉल नहीं कर सकता। अगर यूजर को इससे ज्यादा कॉल करनी होंगी तो अलग से चार्ज देना होगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। मतलब यूजर को कुल 56GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की कीमत 249 रुपए है।

रिलायंस जियो के 198 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट दिया जा रहा है। हालांकि अनलिमिटेड इंटरनेट एक शर्त के साथ दिया जा रहा है कि यूजर को रोजाना हाई स्पीड का केवल 2GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम हो जाएगी। इसमें यूजर को रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। आपको बता दें कि जियो के 149 रुपए के प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 1.5GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इस प्लान में रोजाना की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता है लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाती है।

एयरटेल ने भी हाल ही में अपना नया 249 रुपए का प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 2GB डेटा मिल रहा है। इसके अलावा अनलमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। साथ ही रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसमें कुल 56GB डेटा मिलेगा। वहीं वोडाफोन के 348 रुपए के प्लान में यूजर को रोजाना हाई स्पीड का 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

Leave a Reply

Exit mobile version