featuredटेक्नोलॉजी

इंडेपेंडेंस डे सेल हुई शुरू, MI ने Mix 2 पर की 5,000 की छूट…

Independence Day Sale started, MI displaced 5,000 on Mix 2 ...

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Xiaomi की Independence Day Sale शुरू हो गई है. इस सेल में भी ग्राहकों को शाओमी के प्रॉड्क्ट्स पर कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं. 12 अगस्त तक चलने वाली इस सेल में ग्राहक को पेटीएम से भुगतान करने पर 10% का कैशबैक मिलेगा जो अधिकतम 150 रुपये तक होगा. इसमें मी मिक्स 2 पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है. छूट के बाद 6जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह स्मार्टफोन 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता हैा. इसके अलावा मी मैक्स 2 पर 1,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

अगर ग्राहक मोबिक्विक से पेमेंट करता है तो 15% सुपर कैशबैक का लाभ ले सकता है जो कि अधिकतम 2,000 रुपये तक होगा. साथ ही इस सेल में शाओमी के रेडमी नोट 5 प्रो, मी टीवी की ओपन सेल कराई जाएगी यानी अब आप शाओमी का दमदार रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन बिना आउट ऑफ स्टॉक के लिए चिंता किए खरीद पाएंगे. मी बैंड 2 पर 200 रुपये की छूट मिल रही है. छूट के बाद इसे 1,599 रुपये में खरीदा जा सकेगा. बता दें, शाओमी से पहले ही फ्लिपकार्ट, ऐमजॉन, वीवो, सैमसंग जैसी कंपनियां भी अपनी इंडेपेंडेंस सेल शुरू कर चुकी हैं. सभी कंपनियों की सेल को देखकर लगता है कि यह ग्राहकों के लिए गैजट्स खरीदने के लिए सबसे अच्छा समय है.

Leave a Reply

Exit mobile version