बजाज ने अपनी लोकप्रिय बाइक एवेंजर के क्रूज और स्ट्रीट मॉडल्स के नए और रिफ्रेशिंग अवतार को लॉन्च कर दिया है. हालांकि ये अपडेट स्ट्रीट 150cc में नहीं आया है. बाइक में कई तरह के बदलाव किए गए हैं, जैसे फ्यूल टैंक पर नई शेप का 3D ब्रैंड लोगो लगाया गया है और हेडलैंप को भी नया डिजाइन दिया गया है.
एवेंजर 220 क्रूज ने अपना कनवेंशनल क्रूज लुक बरकरार रखा है. लेकिन इसके हैडलैंप में बदलाव किए गए हैं. इसमें साइडों में LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं. विंडशील्ड को भी नया लुक दिया गया है.
साथ ही बाइक में ब्लू बैकलिट डिस्पले के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है. जो बाइक को आकर्षक लुक दे रहा है. इसके अलावा बजाज ने 2018 एवेंजर 220 क्रूज में मून व्हाइट कलर का नया ऑपश्न भी दिया है.
बात करें स्पोर्टी एवेंजर 220 स्ट्रीट की तो इस बाइक के हैडलैंप का डिजाइन भी बदला गया है. बाइक के हैडलैंप के नीचे LED लाइट्स दी गई हैं. क्रूज के जैसे ही स्ट्रीट में भी ब्लू बैकलिट डिस्पले के साथ नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.
कलर ऑपशंस की बात करें तो इस वेरिएंट में भी ग्राहकों को कुछ नया मिलेगा. ये बाइक अब मैट ब्लैक के साथ-साथ मैट व्हाइट कलर में भी उपलब्ध होगी. क्रूज और स्ट्रीट 220 दोनों की ही कीमत 93,466 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.