featuredटेक्नोलॉजी

Mi Mix 2 कल होगा भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स…

SI News Today

चीनी कंपनी Xiaomo भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में हाल ही में लॉन्च हुए एप्पल के आईफोन X के जैसी डिस्प्ले दी गई है। Mi Mix 2 भारत में शियोमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इसे कल (11 अक्टूबर) भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे केवल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से ही खरीदा जा सकता है। यह शियोमी का एक खास फोन है।

इस स्मार्टफोन में सिरेमिक की बॉडी दी गई है, वहीं इसमें बेजल लैस डिस्प्ले दी गई है। इसकी सबसे खास बात है कि इस फोन का फ्रंट कैमरा फोन के बॉटम में दिया गया है। mi mix 2 को भारत में ऐसे टाइम पर लॉन्च किया जा रहा है जब ज्यादातर कंपनियां बेजल लैस फोन लॉन्च कर रही हैं। भारत में हाल ही में सैमसंग S8, S8+, Note 8, LG Q6, LG G6, LG V30 और आईफोन 10 बेलज लैस डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो चुके हैं।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलेगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसके बॉटम मे दिया गया फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,400AH की बैटरी दी गई है।

इस फोन के कंपनी ने चीन में कुल 4 मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें एक Mi Mix 2 का स्पेशल एडिशन भी है। मिक्स 2 के 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 3,299 यूआन (करीब 32,000 रुपये) है। इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 3,599 यूआन (करीब 35,000 रुपये) है। वहीं इसके 6GB रैम और 256GB इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 3,999 यूआन (करीब 39,000 रुपये) है। Mi Mix 2 के स्पेशल एडिशन की बात करें तो इसकी बॉडी सिरेमिक की है। यह 8GB रैम और 128GB इंटरनल मैमोरी के साथ आएगा।

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version