featuredटेक्नोलॉजी

मुकेश अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज में मिली बड़ी जिम्मेदारी!

Mukesh Ambani gets huge responsibility in Reliance Industries!
   

रिलायंस इंडस्ट्री के शेयरधारकों ने मुकेश अंबानी को कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंधन निदेशक के रूप में पांच साल और बने रहने को अपनी मंजू्री दी है. मुकेश अंबानी 1977 से रिलायंस के बोर्ड में हैं और वो जुलाई 2002 में अपने पिता धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद कंपनी के अध्यक्ष बनें. उनका मौजूदा कार्यकाल 19 अप्रैल 2019 को खत्म हो रहा था. इसे देखते हुए पांच जुलाई को मुंबई में हुई वार्षिक महासभा में उनका कार्यकाल पांच साल तक के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी गई. यह जानकारी आज आरआईएल ने शेयर बाजार को दी. इस प्रस्ताव के पक्ष में कुल 98.5 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि 1.48% वोट इसके खिलाफ पड़े. इसके अलावा मुकेश अंबानी तथा उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा कंपनी द्वारा किए गए खर्च को अतिरिक्त लाभ नहीं माना जाएगा.

धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद मुकेश अंबानी को आरआईएल का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया, जबकि उनके छोटे भाई अनिल अंबानी को उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया. प्रस्ताव के अनुसार अंबानी को हर साल 4.17 करोड़ रुपये वेतन तथा 59 रुपये के अन्य भत्ते मिलेंगे. इसके साथ ही कंपनी को होने वाले शुद्ध लाभ के आधार पर उन्हें बोनस भी मिलेगा. कंपनी ने बताया कि बिजनेस ट्रिप्स के दौरान उन्हें, पत्नी और सहायक के रहने, खाने तथा यात्रा का सारा व्यय भी कंपनी उठाएगी. अपनी विवादों के चलते दोनों भाई 2005 में अलग हो गए और इस तरउनके पिता द्वारा तैयार कारोबारी साम्राज्य का विभाजन हो गया. महासभा में शेयरधारकों ने आरआईएल को गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की अनुमति भी दी.

Leave a Reply

Exit mobile version