featuredटेक्नोलॉजी

केएल सहगल के 114वें जन्मदिन पर Google ने Doodle बनाकर किया याद…

भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार केएल सहगल का फिल्मी करियर महज 15 सालों का रहा लेकिन इन 15 सालों में उन्होंने इस इंडस्ट्री में अपनी कभी न भूल पाने वाली पहचान बनाई. आज उनके 114वें जन्मदिन पर गूगल ने उनका डूडल बनाते हुए याद किया है. उनका पूरा नाम कुंदन लाल सहलग था और उनका जन्म 11 अप्रैल 1904 को हुआ था. साल 1932 से लेकर 1947 तक का दौर उनका दौर कहलाया था. इन 15 सालों में उन्हें फिल्मी दुनिया में बतौर सिंगर और एक्टर कोई टक्कर देने वाला नहीं था. केएल सहगल को भारत का पहला सुपरस्टार माना जाता है.

15 सालों में 200 गाने गाए
अपने करियर में उन्होंने लगभग 200 फिल्मी गाने गाए थे. उनके गाने आज भी उनकी यादों को ताजा कर देते हैं और आज भी कई यूवा उनके गाने गुनगुनाते हैं. उन्होंने फिल्मी दुनिया को एक नई ऊंचाई दी. उन्होंने, ‘जब दिल ही टूट गया’, ‘एक बंग्ला बने न्यारा’, ‘हम अपना उन्हें बना न सकें’, ‘दो नैना मतवाले तिहारे’, ‘मैं क्या जानू क्या जादू है’, ‘किताबें’, ‘तकदीर’ जैसे कई गाने गाए हैं. 1931 में फिल्मी दुनिया से जुड़ने वाले सहगल ने कुछ ही सालों में इंडस्ट्री में खुद के लिए अलग मुकाम बनाया.

छोटे से करियर में 36 फिल्मों में किया काम
महज 15 सालों के छोटे से करियर में उन्होंने कुल 36 फिल्मों में काम किया. इनमें 28 हिंदी फिल्में और 7 बंगाली फिल्मों के नाम शामिल हैं. इनमें उनकी सुपरहिट फिल्म ‘देवदास’ रही. इस फिल्म ने केएल सहगल को सुपरस्टार बना दिया. शराब में डूबे, टूटे दिल का दर्द बर्दाश्त न कर पाने वाले प्रेमी की भूमिका निभाई जिसने उनकी लोकप्रियता को और भी बड़ा दिया. इसके अलावा उन्होंने ‘भक्त सूरदास’, ‘तानसेन’, ‘उमर खैयाम’, ‘कुरुक्षेत्र’ और ‘शाहजहां’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.

42 साल की उम्र में ही हो गया था निधन
हालांकि, महज 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. उन्होंने 18 जनवरी 1947 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. गुगल ने आज उनके 114वें जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए डूडल बनाया है. इस डूडल में केएल सहगल गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे कोलकाता की कुछ ब्लिडिंग्स दिखाई दे रही हैं.

Leave a Reply

Exit mobile version