featuredटेक्नोलॉजी

Huawei पी20, पी20 लाइट की तस्वीरें हुई लीक, देखिये…

चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावे 27 मार्च को हुवावे पी20, पी20 लाइट और पी20 प्रो को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्चिंग से कुछ दिन पहले तीनों स्मार्टफोन की तस्वीरें लीक हो गई है। लीक तस्वीरों में तीनों फोन का फ्रंट और बैक लुक दे जा सकता है। कंपनी तीनों स्मार्टफोन में आईफोनX जैसा नॉच दे सकती है। पहले उम्मीद थी कि हुवावे बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कंपनी ने 27 मार्च को पेरिस में होने वाले एक इवेंट का इनवाइट भेजा है।

हुवावे P20 स्मार्टफोन P10 का अपग्रेड वर्जन होगा। यह फोन तीन कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। पी20 लाइट फोन में 5.84 इंच का डिस्प्ले होगा। इसमें एक 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है। इसमें सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

टिप्सटर इवान ब्लास ने दिसंबर 2017 में दावा किया था कि हुवावे पी सीरीज के अगले स्मार्टफोन कैमरा और उसकी क्वॉलिटी के लिए जाने जाएंगे। लीक में ब्लास ने दावा किया था कि कैमरा में 40 मेगापिक्सल कैमरा हो सकता है जो 3 रियर लेंस और 5x हाइब्रिड जूम से लैस होगा। इन फोन के लेंस जर्मन कैमरा निर्माता कंपनी लाइका द्वारा बनाए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा हुवावे पी20 परिवार के हैंडसेट में किरिन 970 प्रोसेसर और एंड्रॉयड ओरियो दिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि हुवावे ने इन स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Leave a Reply

Exit mobile version