featuredटेक्नोलॉजी

सस्ते रेट में लॉन्च हुआ Redmi 6 Pro! जानिए फीचर्स…

Redmi 6 Pro launches at cheap rate! Learn FEATURES ...

लगातार किफायती और दमदार फोन लॉन्च कर यूजर्स के बीच तेजी से पकड़ बना रही चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बाजार में एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस बार कंपनी की तरफ से शाओमी रेडमी 5 प्रो (Xiaomi Redmi 5 Pro) लेने की प्लानिंग कर ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है. अगर आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं तो Redmi 5 Pro का अपडेटेड वर्जन यानी Redmi 6 Pro आपको ज्यादा पसंद आएगा. कंपनी ने इसे दमदार फीचर्स के साथ बाजार में पेश किया है.

शाओमी रेडमी 6 प्रो के साथ ही कंपनी ने एमआई पैड 4 (Mi Pad 4) को भी लॉन्च किया है. शाओमी रेडमी 6 प्रो को कंपनी ने 5.84 इंच डिस्प्ले, ड्युल रियर कैरा, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4000 mAh की बैटरी दी है. यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए Xiaomi Redmi 6 Pro में फेस अनलॉक, वॉयस असिस्टेंट फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा इसके साथ ही लॉन्च किए गए एमआई पैड 4 में 6000 mAh की बैटरी दी गई है.

Xiaomi Redmi 6 Pro को कंपनी ने 3 GB और 4 GB रैम वाले दो वेरिएंट में पेश किया है. 3 GB रैम वाले वर्जन में 32 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, वहीं 4 GB रैम वाले वेरिएंट में 64 GB की इंटरनल स्टोरेज है. इसकी 3 GB वाले वेरिएंट की कीमत 999 युआन (करीब 10,400 रुपये) है. वहीं 4 GB वेरिएंट की कीमत 1,199 युआन (करीब 12,500 रुपये) है. अभी चाइना में लॉन्च किए गए इस फोन की ऑनलाइन सेल भी शुरू हो गई है. फोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड, पिंक और लाल कलर में उपलब्ध होगा.

शाओमी रेडमी 6 प्रो एंड्रायड मीयूआई 9 पर चलता है. इसमें 5.84 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड से 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और हेडफोन जैक दिया गया है.

Leave a Reply

Exit mobile version