featuredटेक्नोलॉजी

Redmi Note 5 की फोटो हुई लीक, जानिए खास फीचर्स…

Xiaomi Redmi Note 5: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi के redmi Note 5 स्मार्टफोन की फोटो लीक हो गई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि शियोमी रेडमी इस स्मार्टफोन को बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च कर सकती है। फोटो में साफ पता चल रहा है कि इस स्मार्टफोन में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस बड़ी डिस्प्ले हो सकती है। इसके अलावा इसके रियर में डुअल कैमरा भी मिल सकता है। फोटो में डुअल रियर कैमरा सैटअप और एलईडी फ्लैश लाइट को देखा जा सकता है। फोन के टॉप और बॉटम में काफी पतले बेजल दिए गए हैं। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक रेडमी नोट 5 को चीन में 3C सर्टिफिकेशन मिल चुका है। शियोमी की नई डिवाइस के दो मॉडल Xiaomi MEE7S और MET7S को सर्टिफिकेशन मिल चुका है।

फीचर्स की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में स्नैपड्रेगन 630 प्रोसेसर मिल सकता है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट में स्नैपड्रेगन 636 प्रोसेसर मिल सकता है। इसकी कीमत की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट की कीमत 1,499 युआन (करीब 15,000 रुपए) वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 18,000 रुपए) हो सकती है। इसमें 5.99 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकती है। इसकी डिस्प्ले का रिजॉल्यूश 2160 X 1080 पिक्सल का हो सकता है। स्नैपड्रेगन 630 प्रोसेसर के साथ 3GB की रैम मिल सकती है। वहीं इसमें 32GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है। वहीं इसमें स्नैपड्रेगन 636 प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम मिल सकती है। इस वेरिएंट में 64GB की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है।

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा मिल सकता है। इसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल का और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का हो सकता है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन को इसी महीने बार्सिलोना में होने वाली मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में लॉन्च किया जा सकता है। यह दोनों ही वेरिएंट गूगल के एंड्रॉयड नूगा 7.1 और MIUI 9 पर काम करेंगे। रेडमी नोट 5 में पावर बैकअप के लिए 4,000mAH की बैटरी मिल सकती है।

Leave a Reply

Exit mobile version