featuredटेक्नोलॉजी

रिलांयस जियो ने लांच किया, जियो पैमेंट बैंक

रिलायंस जियो सस्ता इटरनेंट और कॉलिग देने के बाद अब बैंकिग में भी हाथ आजमाने जा रहा है। इसके लिए जियो ने जियो पैमेंट बैंक की शुरुआत कर दी है। इसकी जानकारी रिजर्व बैंक ने दी है।

वहीं जियो के इस कदम के साथ पेमेंट बैंकिग के सेक्टर में जोरदार मुकाबला होने वाला है क्योंकि पहले ही एयरटेल और पेटीएम मार्केट में टक्कर देने के लिए मौजूद हैं। बता दें कि भारती एयरटेल पहले ही साल 2016 नंवबर से बाजार में मौजूद है। इसके बाद मई 2017 में पेटीएम और 2018 जून में फिनो पैमेंट बैंक काम कर रहा है। अब 3 अप्रैल 2018 से जियो बैंकिग पैमेंट भी अपना परिचालन शुरु कर चुकी है।

Leave a Reply

Exit mobile version